जमुई:बिहार केजमुई के जंगल में युवक का शव बरामद (Youth Dead Body found in Jamui) हुआ है. गरही थाना क्षेत्र में युवक के शव को सफेद रंग की स्कॉर्पियो के चालक सीट पर पाया गया. बताया जाता है कि युवक के शरीर पर तीन गोली मारी गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामला बरमसिया जंगल का है.
ये भी पढ़ेंःMurder In Siwan: चार दिनों से लापता युवक का शव मिला
गोली मारकर युवक की हत्या: दरअसल मामला जमुई जिले के बरमसिया जंगल का है. जहां एक अज्ञात युवक का शव उजले रंग की स्कॉर्पियो से बरामद (Dead Body In Barmasia Jungle Jamui) हुआ है. जानकारी के मुताबिक युवक के सिर, मुंह और बायें कनपट्टी में गोलियों से छलनी कर दिया (Youth Shot Died in Jamui). जिससे युवक की मौत हो गई.