बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई दिगरा गांव के पहाड़ी क्षेत्र में युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - युवक का शव बरामद

झाझा के दिगरा गांव के समीप एक पहाड़ किनारे गड्ढे से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान बैजला पंचायत के फोक्सा गांव निवासी बालेश्वर यादव के 28 वर्षीय पुत्र शिवकुमार यादव के रूप में हुई. पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

जमुई
जमुई

By

Published : Oct 24, 2021, 10:32 PM IST

जमुईः बिहार के झाझा-थानाक्षेत्र अंतगर्त धमना दिगरा गांव के समीप पहाड़ किनारे एक गड्ढे में एक युवक का शव बरामद (youth body found) किया गया. जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने पहाड़ के किनारे एक गड्ढे में एक शव और बाइक गिरी हुई दिखाई दी. जिसके बाद लोगों ने शोर शराबा मचाना शुरू किया. घटना की जानकारी जब गांव में आग की तरह फैली तो कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद एएसआई योगेंद्र यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

यह भी पढ़ें- सिवान में युवक का शव बरामद, राजनीतिक विवाद में हत्या की आशंका

शव की पहचान बैजला पंचायत के फोक्सा गांव निवासी बालेश्वर यादव के 28 वर्षीय पुत्र शिवकुमार यादव के रूप में हुई. इधर, घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घटनास्थल पर परिजन पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि भाई पिता के मामा के घर दिगरा में ही रहता था. इसी जगह पर ब्याज पर पैसा का कारोबार करता था. बीते चार साल से वह बेंगलुरु से अपने घर आए हुआ था. वहीं दो दिन किसी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने के बाद घर पर पहुंचा था. उसके बाद फिर घर से निकल गया था. रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिली.

मृतक के भाई ने बताया कि दिगरा में वह चाचा सुरेश और एक उसी गांव के युवक के साथ रहता था. सुरेश को कुछ दिन पूर्व 70 हजार रुपया भी दिया था. मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. ज्यादातर वह दिगरा गांव में रहता था. उसके पुत्र की हत्या कर दी गई है. इसी गांव के लोग उसमें शामिल हैं. फोक्सा गांव में किसी भी तरह का विवाद नही था, जो भी विवाद था वह दिगरा गांव में ही था.

मृतक अपने पीछे चार मासूम बच्चे को छोड़ा गया है. जिसमें एक पुत्र और तीन पुत्री है. वहीं घटनास्थल पर मृतक की बूढ़ी मां शांति देवी सहित पूरा परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि प्रतीत होता है कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से मृतक के बाइक को भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें-दरभंगा में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details