जमुईः बिहार के झाझा-थानाक्षेत्र अंतगर्त धमना दिगरा गांव के समीप पहाड़ किनारे एक गड्ढे में एक युवक का शव बरामद (youth body found) किया गया. जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने पहाड़ के किनारे एक गड्ढे में एक शव और बाइक गिरी हुई दिखाई दी. जिसके बाद लोगों ने शोर शराबा मचाना शुरू किया. घटना की जानकारी जब गांव में आग की तरह फैली तो कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद एएसआई योगेंद्र यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
यह भी पढ़ें- सिवान में युवक का शव बरामद, राजनीतिक विवाद में हत्या की आशंका
शव की पहचान बैजला पंचायत के फोक्सा गांव निवासी बालेश्वर यादव के 28 वर्षीय पुत्र शिवकुमार यादव के रूप में हुई. इधर, घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घटनास्थल पर परिजन पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि भाई पिता के मामा के घर दिगरा में ही रहता था. इसी जगह पर ब्याज पर पैसा का कारोबार करता था. बीते चार साल से वह बेंगलुरु से अपने घर आए हुआ था. वहीं दो दिन किसी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने के बाद घर पर पहुंचा था. उसके बाद फिर घर से निकल गया था. रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिली.