जमुई: बिहार के जमुई में दो शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है. सदर थाना क्षेत्र के बरूअट्टा गांव स्थित धीरजी आहर में रविवार को अज्ञात महिला और एक मासूम बच्चे का शव पानी में तैरता मिला. महिला और बच्चे का शव देखने के लिए धिरजी आहर के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. वहीं ग्रामीणों द्वारा शव मिलने की सूचना सदर थाने को दी गई. जिसके बाद सूचना मिलते ही सदर थाने के अवर निरीक्षक रजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शव को बाहर निकाला गया.
पढ़ें-Murder In Jamui: दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता! 5 लाख नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मार डाला
नहीं हुई शव की पहचान: फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि रविवार को बरूअट्टा गांव स्थित धीरजी आहर के तरफ कुछ लोग घूमने के लिए गए थे. तभी आहर में महिला व एक बच्चे का शव पानी में उपलता हुआ नजर आया. देखते ही देखते धिरजी आहर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 27 वर्ष और बच्चे की उम्र लगभग 1 वर्ष बताई जा रही है.
कई दिनों पुराना है शव:ग्रमीणों के मुताबिक दोनों का शव कई दिनों का बताया जा रहा है. अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि महिला और बच्चे के गले पर चोट के कई निशान भी है. दोनों शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की हत्या कर आहर में फेंक दिया गया है. पुलिस दोनों शव की पहचान करने में जुट गई है. इधर दोनों शव मिलने से ग्रामीणों का कहना है कि उक्त दोनों की हत्या कहीं और की गई है और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को लाकर धीरजी आहर में फेंक दिया गया है.
"महिला और बच्चे का शव आहर में उपलाता हुआ मिला है. दोनों का शव कई दिनों पुराना लग रहा है. शव की पहचान नहीं हो पाई है, फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."-राजेश कुमार, अवर निरीक्षक, टाउन थाना