जमुई(गिद्धौर): जिले से गुजरने वाली उलाई नदी में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो सकी है.
जमुईः उलाई नदी में अज्ञात युवक का शव बरामद - Death due to drowning in Jamui
गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उलाई नदी के पंच मंदिर घाट के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. उसके सिर पर जख्म का निशान है. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर छानबीन कर रही है.
गिद्धौर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उलाई नदी के पंच मंदिर घाट के पास का है. जहां बुधवार सुबह शौच करने गए लोगों ने नदी में एक शव देखा. जिसके बाद इलाके में यह खबर आग की तरह फैली. शव मिलने की सूचना फैलती है घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
नहीं हो सकी है शव की शिनाख्त
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक की उम्र 30 वर्ष के आसपास होगी. उसका सिर फटा हुआ था. शव को देखकर लग रहा था कि युवक नशे की हालत में नदी में गिर गया होगा. जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई. उसी क्रम में सिर में पत्थर से चोट लगी होगी. वहीं, पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त करने की कोशिश जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.