बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Heat Wave in Bihar: जमुई में बुजुर्ग का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हीट वेव से मौत की आशंका

जमुई में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जमुई में भीषण गर्मी पड़ रही है.आशंका व्यक्त की जा रही है हीट वेव के चपेट में आने से मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है..

जमुई में बुजुर्ग का संदिग्ध अवस्था में मिला शव
जमुई में बुजुर्ग का संदिग्ध अवस्था में मिला शव

By

Published : Jun 20, 2023, 5:12 PM IST

जमुई:बिहार के जमुईमें चकाई थाना क्षेत्र के चड़री गांव में संदिग्ध हालत में एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला है. घटना की जानकारी के बाद चकाई थाने के अवर निरीक्षक अशोक सिंह और नरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक का उम्र लगभग 55 वर्ष है. वह कई महीनों से चकाई थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर भिक्षाटन कर जीवन यापन कर रहा था.

ये भी पढ़ें:Jamui Crime: जमुई में युवक की संदिग्ध मौत, 2 दिनों से था लापता

हिट वेव की चपेट आने से हुई मौत:चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने बताया कि आशंका है कि भिक्षाटन कर जीवन यापन कर रहे 55 वर्षीय वृद्ध की हीटवेव की चपेट में आने से मौत हो गई.उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव चड़री गांव के पूरब साइड जाने वाले खुले मैदान के पास पड़ा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

लोगों की जुटी भीड़: स्थानीय लोगों ने बताया कि चड़री गांव स्थित दक्षिण दिशा के मैदान में मंगलवार बुजुर्ग मृत पड़ा हुआ था. चिलचिलाती गर्मी से बुजुर्ग को जमीन पर गिरा हुआ देखकर लोगों की भीड़ जुट गई. आनन फानन में बुजुर्ग की मौत की जानकारी पुलिस को दी गई. लोगों ने बताया कि जमुई में भीषण गर्मी पड़ रही है. लू के थपेड़ों के बीच गांव के विभिन्न इलाकाें में बुजुर्ग भिक्षाटन कर जीवन यापन करता था. लोगों ने अंदेशा जताया कि लू लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई है.

"मृतक भिक्षाटन कर जीवन यापन करता था. संभावना जताई जा रही है कि हिट बेव के कारण उसकी मौत हुई है. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा पूरे मामले की जांच की जा रही है."- अखिलेश प्रसाद, चकाई थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details