बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में मकान से मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस - dead body of married woman found from house

जमुई में मकान से विवाहिता का शव बरामद (dead body of married woman found from house) किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

मकान से मिला विवाहिता का शव
मकान से मिला विवाहिता का शव

By

Published : Sep 30, 2022, 5:05 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में घर से विवाहिता का शव बरामद (Married body recovered from house in Jamui) किया गया है. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र की है. जहां जमुई-लखीसराय मार्ग पर महिसौड़ी बाबू टोला स्थित एक मकान में एक विवाहिता का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- दानापुर नाव हादसे में लापता दस लोगों में दो का शव बरामद

मकान से विवाहिता का शव बरामद: विवाहिता के गले पर सस्सी का दाग मिला है. नवविवाहिता किराए के मकान में रहती थी. वहीं, घटना के बाद से परिवार वाले फरार हैं. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. विवाहिता का नाम रिंकी देवी बताया जा रहा है. टाउन थाने की महिला पुलिस की टीम महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नवविवाहिता रिंकी देवी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि मृतका सड़क किनारे बादाम बेचने वाले परिवार की बहू है.

जांच में जुटी पुलिस: विवाहिता की लगभग एक साल की एक बेटी भी है. बाहर के राज्य से हर वर्ष सीजन में मुंगफली बेचनी के लिऐ वह जमुई शहर में आता है और शहर के अलग-अलग चौक-चौराहे पर झोंपड़ीनुमा जगह बनाकर बादाम बेचने का काम करता है. सीजन ऑफ होते ही वब अपने प्रदेश लौट जाता है, फिर अगले सीजन वापस कमाने के लिए आ जाता है. पुरा परिवार यहां एक मकान में किराऐ पर रहकर कारोबार करता है. फिलहाल सभी लोग फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details