बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव - crime in Jamui

सदर थाने के थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पेड़ से लटक रहे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या के हर एक पहलू पर जांच कर रही है.

जमुई
जमुई

By

Published : Apr 16, 2020, 1:11 PM IST

जमुई: सदर थाना क्षेत्र के इंदपे गांव स्थित एक कंस्ट्रक्शन मिक्सर प्लांट में संदिग्ध हालत में एक मजदूर का शव पेड़ से लटका मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि बेगूसराय जिले के परिहारा गांव निवासी अभिषेक कुमार जमुईएक कंस्ट्रक्शन मिक्सर प्लांट में काम करता था. प्लांट में गुरुवार की सुबह उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला. उसके साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी के बाद सदर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पेड़ से लटक रहे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या के हर एक पहलू पर जांच कर रही है. साथ ही पुलिस मृतक युवक के मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर उसका कॉल डिटेल निकाल रही है, जिससे हत्या की वजहों का खुलासा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details