बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से पीड़ित मृतक का शव सौंपा गया परिजनों को, पहले पूरी हुई ये प्रक्रिया

कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद वृद्ध को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां मंगलवार की देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए पटना भेजा जा रहा था. तभी जमुई पटना मुख्य मार्ग के बरबीघा गांव के पास उसकी मौत हो गई.

jamui
jamui

By

Published : Jun 4, 2020, 11:56 AM IST

जमुईः जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के लिए जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके परिजनों को उसका शव सौंप दिया गया है. कोरोना मरीज 22 मई को मुंबई से अपने घर लौटा था. जांच के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

रास्ते में हुई मौत
बता दें कि खैरा प्रखंड अंतर्गत चौकीदार गांव निवासी वृद्ध महाराष्ट्र के मुंबई स्थित विले पार्ले में सब्जी और फल बेचता था. कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां मंगलवार की देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए पटना भेजा जा रहा था. तभी जमुई पटना मुख्य मार्ग के बरबीघा गांव के पास उसकी मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट

शव को किया गया सैनिटाइज
मृतक के शव को जमुई सदर अस्पताल लाया गया. जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे पूरी तरह से सैनिटाइज करके एक मेडिकेटेड प्लास्टिक के बने फाइल में रखकर दोबारा सैनिटाइज किया. सदर अस्पताल के डीपीएम सुधांशु लाल ने मृतक के परिजनों को पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी सामग्री दी. जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए जरूरी जानकारी देकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

एंबुलेंस में रखा शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details