बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव कुएं से बरामद, हत्या की आंशाका - Body recovered from Bahiyar

झाझा थाना क्षेत्र के बहियार स्थित कुंऐ से क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर में गोली लगी हुई है. अपराधी ने मृतक को गोली मारकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पत्थर से बांधकर कुआं में फेंक दिया.

Dead body
Dead body

By

Published : Dec 26, 2020, 4:02 PM IST

जमुई:जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बहियार स्थित कुंऐ से 40 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार मृतक के सिर में दो गोली लगी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार शनिवार के सुबह झाझा थाना क्षेत्र के बन्दरचुआ गांव के ग्रामीण शौच के लिए बहियार गए हुए थे. बहियार में गंध पर कुंऐ में देखा तो एक शव पानी की सतह पर दिखाई दिया. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना झाझा पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ओर शव को कुंऐ से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें:ऐसे BPSC पीटी परीक्षा देने पहुंच रहे छात्र! तेजस्वी ने वीडियो साझा कर साधा निशाना

पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर में गोली लगी हुई है. अपराधी ने मृतक को गोली मारकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पत्थर से बांधकर कुआं में फेंक दिया. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि हत्या पांच दिन पहले हुई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details