बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई डैम के पास नहर में युवक का शव मिला, नहीं हो पा रही पहचान - ETV Bihar News

जमुई जिला स्थित कैलाश घाटी डैम की नहर से एक युवक का शव मिला(Dead body of a youth found) है. सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव के पास नहर के पानी से मिले इस शव (dead body found from canal water) की पहचान नहीं हो पाई है, इस वजह से यह खबर आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मुख्य नहर से बरामद युवक का शव
मुख्य नहर से बरामद युवक का शव

By

Published : Jul 16, 2022, 4:07 PM IST

जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव के पास कैलाश घाटी डैम (Kailash Ghati Dam near Baladih village)की नहर में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है.पुलिस के प्रयास के बावजूद युवक के शव की पहचान नहीं हो पा रही है. इस वजह से यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें - मौसेरे भाई-बहन में था प्रेम संबंध, लड़की की शिकायत पर पुलिस के दबाव में परिवार ने करा दी शादी



ग्रामीणों ने सुबह नहर में देखा शव : बालाडीह गांव से सटे कैलाश डैम की नहर में मिला शव 22 वर्षीय युवक का लग रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने युवक के शव को डैम की मुख्य नहर में शनिवार की सुबह पानी में( dead body found from canal water) देखा, जिसके बाद घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना सिकंदरा थाने को दी. सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला. शव से तेज बदबू आ रही थी, जिससे यह लग रहा था कि शव कई दिनों पहले का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत युवक कहां का है इसका पता नहीं चल पाया है.


पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगाया जा रहा पता : इस मामले में सिकंदरा थाना के प्रभारी जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि अज्ञात शव के बारे में आसपास के इलाकों में पता किया जा रहा है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव को बरामद कर इस मामले के हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. उल्लेखनीय है कि जमुई में मई के पहले हफ्ते में भी एक अज्ञात शव मिला था. वह एक महिला का शव था जो कब्रिस्तान से बरामद हुआ था और चेहरा कुचला हुआ होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details