जमुई: बिहार के जमुई में अधिवक्ता का शव बरामद (Dead Body Recovered In Jamui) किया गया है. अधिवक्ता जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के नोनियातरी गांव का निवासी था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यह घटना झाझा और जसीडीह रेलवे स्टेशन के रेलवे लाइन किनारे की है. अधिवक्ता यशवंत सिंह उर्फ टुनटुन सिंह के रूप में शव की पहचान की गई
ये भी पढे़ं : बेगूसराय में रेलवे पटरी किनारे मिला मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस
जमुई कोर्ट जा रहे थे :अधिवक्ता हर दिन की भांति मंगलवार को भी सुबह जमुई कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान टेलवा हॉल्ट के समीप ट्रेन के चपेट में आ गए और उनकी मौत मौके पर ही हो गई. सूचना मिलते ही झाझा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस के जांच पड़ताल में खुलासा हो पाऐगा अधिवक्ता की मौत दुर्घटना कैसे हुई.
परिवार में मजा कोहराम : झाझा और जसीडीह रेलवे स्टेशन के रेलवे लाइन किनारे पटरी पर पड़े शव का एक पैर कटा हुआ है. बाकी पूरे शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं दिख रहा. पुलिस जांच पड़ताल में सच्चाई सबके सामने आ जाऐगी. अधिवक्ता की मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा है.
ये भी पढे़ं : जमुई में ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, युवक की मौके पर ही मौत