जमुई:लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया पंचायत के सुदूर गांव बीबा के पास सिंचाई के लिए बनाए गए तालाब से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान बीबा निवासी स्व. बीरो मांझी के बेटे आजो मांझी (40) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है.
पत्नी ने थाना में दिया आवेदन
घटना को लेकर मृतक की पत्नी सोनमा देवी ने स्थानीय थाना क्षेत्र के गोबरदाहा निवासी स्व. जगदीश दास के बेटे संजय दास सहित कुछ अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाते हुए पुलिस के समक्ष लिखित बयान देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित सोनमा देवी ने पुलिस को बताया कि संजय दास ने पहले गला दबाकर उसके पति की हत्या कर शव को तालाब मे फेंक दिया. उसके बाद लाश मिलने की सूचना भी दी.
गुरुवार से थे लापता
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार से ही उसका पति घर पर नहीं था. ऐसा लगा था कि वह अपनी बेटी के ससुराल अथवा किसी रिश्तेदार के घर गये होंगे.
शनिवार की सुबह गोबरदाहा निवासी संजय दास ने उसके घर पर आकर उसे बताया कि उसके पति का शव तालाब में पड़ा है.