जमुई (झाझा): डीडीसी आरिफ अहसन ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिये आने वाले पुलिस फोर्स के ठहराव के लिये महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान झाझा अंचलाधिकारी अमित रंजन भी साथ मे मौजूद थे.
जमुई: चुनाव के दौरान जहां ठहरेगी पुलिस फोर्स, DDC ने किया वहां का निरीक्षण
डीडीसी ने निर्देश दिया कि जो भी कमी है, उसे समय रहते दूर किया जाये, ताकि अर्धसैनिक बलों के जवानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
हाई स्कूल का निरीक्षण
सुविधाओं का लिया जायजा
मौके पर डीडीसी ने विद्यालय में कमरो की संख्या, शौचालय,पेयजल, बिजली सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की स्थिति का भी जायजा लिया.
डीडीसी ने दिया आदेश
डीडीसी ने उपस्थित स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी कमी है, उसे पूरी तरह से देख लिया जाये और उसे अविलंब दूर किया जाये ताकि इन विद्यालय मे अर्धसैनिक बलों के जवानों को रहने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.