जमुईः जिले के चकाई प्रखंड स्थित माधोपुर महावीर वाटिका में आगामी 15 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित आगमन है. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में रविवार को डीडीसी आरिफ हसन ने ईको पार्क पहुंचकर पार्क का मुआयना किया.
मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर DDC ने लिया इको पार्क का जायजा, दिए कई दिशा निर्देश - नागी नकटी डैम
डीडीसी आरिफ हसन ने बताया कि 15 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झाझा के नागी नकटी डैम में राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव में भाग लेने पहुंच रहे हैं.
15 जनवरी को झाझा पहुंचेंगे सीएम
डीडीसी आरिफ हसन ने हेलीपैड स्थल, पार्क के मुख्य द्वार की सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की. उन्होंने हेलीपैड तैयार करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. डीडीसी ने बताया कि 15 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झाझा के नागी नकटी डैम में राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव में भाग लेने पहुंच रहे हैं.
तैयारियों को लेकर दिए दिशा निर्देश
आरिफ हसन ने बताया कि पक्षी महोत्सव में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री के महावीर वाटिका (इको पार्क) पहुंचने की संभावना है. इसको लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था सहित स्थल और अन्य तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है. इस अवसर पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह और वन विभाग से जुड़े पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.