जमुई: बिहार के जमुई से एक ऐसा खबर सामने आया है, जिसे पढ़कर आप अंदर से हिल जाएंगे. सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि हमारा समाज कहां जा रहा है. लोगों की मानसिकता कैसी होती जा रही है. पिता तुल्य ससुर ( Father-In-Law ) अपनी बहू ( Daughter-In-Law ) से रेप( Rape In Jamui ) करता है और बेटा अपनी बीवी से कहता है सब मैनेज कर लो.
कुछ ऐसा ही मामला जमुई जिले के खैरा थाना इलाके से सामने आया है. यहां पर एक बहू ने अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि पति के सब पता है इसके बावजूद वह कहता है कि मैनेज करो.
ये भी पढ़ें- 3 साल से शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था यौन शोषण, और एक दिन...
पीड़िता के अनुसार, उसका पति दिल्ली में रहकर काम करता था. ससुर उसे मजबूर कर लगातार अस्मत लूटने लगा. तब उसने अपने पति से यह बात बताई. पति का सुझाव था कि मामले को बढ़ाने की बजाय मैनेज कर लो, खुशहाल रहेगी. दो बच्चे और खुद की जिंदगी का सवाल होने के बावजूद महिला पूरी तरह मजबूर हो गई, तब उसने कोलकाता में रह रहे अपने भाइयों को अपनी दर्द भरी दास्तां बताई.
इसके बाद पीड़िता ने अपने भाइयों की मदद से खैरा थाने में कांड संख्या 477/20 धारा 376 भादवि में मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद गांव में पंचायत बैठी. ग्रामीणों और मुखिया ने पीड़िता का साथ नहीं दिया. इसके बाद जमुई पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और महिला के मुकदमे को ही झूठा करार देकर खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें-रंगदारी का विरोध किया तो बदमाशों ने दुकानदार को सरेराह पीटा, पत्नी से भी की छेड़छाड़