जमुई:बिहार के जमुई में पति से अलग करवाकर ढाई साल तक एक दारोगा द्वारा महिला के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला का उजागर उस वक्त हुआ जब पीड़ित महिला समाहरणालय पहुंची और एसपी डाक्टर शौर्य सुमन को आवेदन देकर अपनी आप बीती सुनाते हुए कार्रवाई की मांग की. (sexual harassment case In Jamui) (daroga suspended in Jamui )
पढ़ें- पटना में 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, कोचिंग से लौटने वक्त अपहरण कर वारदात को दिया अंजाम
दारोगा पर महिला का शोषण करने का आरोप: मामले में एसपी डाक्टर शौर्य सुमन ने फौरन कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से दारोगा को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. फिर क्या था निलंबन का आदेश मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल मामला वर्ष 2020 का बरहट थाना (Barhat Police Station Inspector) से जुड़ा है. बताया जाता है कि बरहट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन बच्चों की मां मारपीट मामले का आवेदन लेकर थाना पहुंची थी.
पति से करवा दिया अलग:उक्त केस का आईओ एसआई नौशाद रिजवी को बनाया गया था. इस दौरान बराबर महिला का आना-जाना बरहट थाने में लगा रहता था. एसआई नौशाद रिजवी (SI Naushad Rizvi suspended in Jamui) से मुलाकात भी होती थी. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई और सारी दूरियां नजदीकियों में सिमट गई. उसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. एक दिन साहब ने अपने साथ महिला का फोटो उनके पति के मोबाइल में भेज दिया. तब पति ने भी महिला को छोड़ दिया.