जमुई: जिले में जदयू ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी कार्ड खेलते हुए कहा कि नीतीश सरकार मुसलमानों के लिए कई योजनाएं चला रही है.
दामोदर रावत ने कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार के शासन काल में विकास की गंगा बह रही है. लोग रोजगार के लिए बाहर जाते थे, वहां वो लोग मजदूर का काम करते थे. लेकिन ये सरकार ने सभी को स्किल विकास किया. स्किल विकास से लोगों को बहुत लाभ मिला.