जमुई:बिहार के जमुई में बकाया रुपए मांगने गये वृद्ध को दबंग ने गोली मारकर घायल कर दिया (Dabang shot old man for demanding outstanding money). घटना जिले के लधुआड़ थाना क्षेत्र के कुरहाडीह गांव की है. घायल की पहचान गांव के ही रहने वाले भोला साव के रूप में की गई है. परिजनों ने वृद्ध को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें- Murder in Saharsa: जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
दबंग ने वृद्ध को मारी गोली: बताया जाता है कि कुछ माह पहले भोला साव जमीन बेचा था, जिसका तीन हजार रुपए बकाया पड़ोस के ही रंजय महतो के पास रह गया था. जिसको लेकर रविवार की देर शाम गांव में ही स्थानीय सुरेश मिस्त्री, बालेश्वर साव के सामने रंजय महतो से बकाया रुपए की मांग की. जिससे नाराज रंजय ने देसी कट्टा निकाला और पीछे से भोला साव के गर्दन पर गोली चला दिया. गोली गर्दन के पास लगी और दूसरा गोली बाए हाथ में लगने के कारण वह गिर पड़ा. स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: सदर अस्पताल में चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घायल के भाई सहदेव साव ने बताया कि बकाया रुपए मांगने पर दबंग रंजीत महतो ने सुरेश मिस्त्री, बालेश्वर साव सहित अन्य के सामने ही उसके भाई को गोली मार दी और फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद लछुआड़ थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घायल के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है.
"पैसा मांग रहा था. वो बोला की पैसा नहीं है क्या करोगे. मेरा भाई ने बोला की गरीब आदमी हूं पैसा दे दो. घर जाने के लिए भी पैसा नहीं है. इसी बात बात रंजय ने गोली मार दी."- सहदेव साव, घायल का भाई
"गर्दन पर गोली लगी है. एक्स-रे अभी नहीं देखा हूं. अगर किसी तरह का कुछ पता चलता है तो मैं आपलोगों को बता दूंगा."-डॉक्टर अरबिंद कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, जमुई
ये भी पढ़ें- सहरसा में बेटे ने मांगे 2 हजार रुपये, नहीं दिए तो मां के सामने ही खुद को गोली से उड़ाया