जमुईः जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव में पेड़ काटने का विरोध करने पर दबंगों ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी. जिससे बुजर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सोनो स्वास्थ केंद्र लाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पेड़ काटने का विरोध करने पर पिटाई
जानकारी के मुताबिक, चरका पत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव निवासी साधु यादव का शीशम का पेड़ था. जिसे वह कई साल पहले अपनी जमीन पर खुद लगाए थे. अचानक उनके पड़ोसी नरेश यादव, सत्येंद्र यादव और अरुण यादव पेड़ को अपना बताकर काटने लगे. वहीं जब इसका विरोध साधु यादव ने किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये.