जमुई:बिहार में कोरोना संकट की तमाम चुनौतियों को दरकिनार करते हुए चुनाव आयोग ने सियासी महासमर का ऐलान कर दिया. विधानसभा चुनाव 2020 में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
जमुई: साइकिल रैली के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान, अधिकारियों ने लिया हिस्सा - jamui latest news
जमुई में मतदाता जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन की ओर से साइकिल रैली निकाली गई. इस रैली में जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.
इसी क्रम में जिले में डीडीसी के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई. इस रैली में जिले के डीडीसी आरिफ अहसन, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार सहित तमाम अधिकारियों ने साइकिल चलाई. वहीं, इस रैली में छात्रों ने भी हिस्सा लिया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
रैली में डीडीटी, एसडीपीओ के अलावा नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. डीडीसी ने बताया कि 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर मतदान होना है. इसको लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन अलग-अलग तरीके से उन्हें जागरूक भी कर रही है.