जमुई : बिहार के जमुई में साइबर ठग ने लाखों रुपए उड़ा लिए. बिजली विभाग के फर्जी एसडीओ बनकर एक महिला को साइबर ठगों ने अपने झांसे में लेकर 7 लाख रुपए की ठगी की. इसको लेकर पीड़ित महिला ने साइबर थाने में लिखित शिकायत की है. मामला जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पोस्तहिया गांव का है.
बिजली बिल जमा कराने के नाम पर साइबर ठगी: साइबर थाने की पुलिस को दिए आवेदन में पोस्तहिया गांव निवासी पीड़िता महिला गुलाबी कुमारी ने बताया कि इंडियन बैंक के गिद्धौर शाखा में मेरे नाम से दो अकाउंट हैं. बीते शनिवार को उन्हें मोबाइल नंबर 8489 967013 और 9973030638 से एक कॉल आया. जिसमें कॉल करने वाले खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया और कहा कि ''आपका बिजली बिल अपडेट नहीं है, जिससे आपके घर का लाइट काट रहे हैं. अगर आपके घर के लाइट अपडेट रखना है तो सुविधा एप के तहत 10 रुपय का रिचार्ज करवाएं.''