बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: साइबर क्राइम का शिकार बन रहे हैं किसान, शौचालय के नाम पर ठगी - पीएम सम्मान

जमुई में इन दिनों किसान साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. इसको लेकर किसान ने एसपी से जांच कराने की मांग की है.

Uuubbxx
Uuuhxhc

By

Published : Jul 25, 2020, 7:53 PM IST

जमुई:जिले में ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें किसानों से पीएम सम्मान राशि और शौचालय के नाम पर ठगी की जा रही है. अलीगंज प्रखंड के कई किसान ठगी का शिकार हो चुके हैं. सभी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

कृषि कर्मी बन कर रहा ठगी
ठगी के शिकार हुए अलीगंज निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर 9973279905 से दो बार फोन आया. जब उन्होंने फोन उठाया तो उधर से एक आदमी ने कहा कि 'मैं अलीगंज प्रखंड कृषि कार्यालय से अशोक कुमार बोल रहा हूं. आपका पीएम सम्मान और शौचालय की राशि आकर यहां रुकी हुई है. आप अपना खाता नंबर के साथ अपना एटीएम नंबर बताइए कुछ ही देर में राशि आपके खाता में चला जाएगा'.

किसान ने एसपी से लगाई गुहार
किसान ने बताया कि उन्होंने नंबर बता दिया और कुछ घंटों बाद उनके खाते से दो हजार रुपये की निकासी हो गई. इसके बाद किसान ने खाता बंद कराया. बता दें कि प्रखंड के कई किसान ठगी के शिकार हो चुके हैं. इस मामले में पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है ताकि भोले-भाले किसान ठगी का शिकार होने से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details