जमुई:चकाई प्रखंड में चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा. एक बार फिर चोरों ने बीती रात बटपार नावाडीह गांव में ग्राहक सेवा केंद्र और एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में चोरों ने करीब 20 हजार रुपये से अधिक की सम्पत्ति की चोरी की है.
इस संबंध में स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र नावाडीह संचालक कृष्ण कन्हैया कुमार राय ने बताया कि अज्ञात चोर ने दरवाजा तोड़ कर एक लेमिनेशन मशीन, एटीएम कार्ड मशीन, फिंगरप्रिंट मशीन एवं गल्ला में रखा 1500 रुपये नगद की चोरी कर ली. वहीं, ग्राहक सेवा केंद्र के बगल स्थित अभय कुमार राय के घर में भी चोरों ने घर में रखा ग्रेन्दर मशीन, हैवल्स पंखा, टी मेकर, ड्रेस ,एमसीबी, वायरिंग के लिए रखे तार और मोबाइल की चोरी कर ली.