बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: तेज आंधी और बारिश से गिरा कच्चा मकान, एक व्यक्ति की मौत - crude houses fell

ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. घटना की सूचना पाकर चकाई पुलिस मौके पर पहुंची.

कच्चा मकान गिरा

By

Published : Jun 1, 2019, 12:01 PM IST

जमुई:जिले में अचानक आई आंधी बारिश के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. वहीं, एक कच्चे मकान की दीवार गिराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक परिवार में इकलौता कमाने वाला था. अचानक हुई इस घटना से परिवार काफी सदमे में हैं.

पूरा मामला
बीते दिन जमुई में भारी आंधी बारिश हुई. जिसमें चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दुम्मा गांव निवासी राजेन्द्र दास (50) की दीवार गिरने से मौत हो गई. शाम के समय वह अपने घर पर ही था. इसी बीच अचानक तेज बारिश के साथ आंधी तूफान शुरू हो गया और दीवार उसके शरीर पर आ गिरा. मलबे के नीचे दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

रोते-बिलखते परिजन

मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार मृतक राजेन्द्र दास फूल बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता था. कच्चे मकान में उनका पूरा परिवार रहता था. इस तरह अचानक हादसा हो जाने से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. घटना की सूचना पाकर चकाई पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस कागजी कारवाई करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details