जमुई: जिले के बटिया स्थित सीआरपीएफ ई/215 बटालियन के कैंप कमांडर इंस्पेक्टर प्रेमराज मीणा के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दर्जनों गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर सोनो थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित भी उपस्थित रहे.
जमुई: कोरोना वायरस को लेकर CRPF जवानों ने चलाया जागरुकता अभियान, गांवों को किया सेनेटाइज
अवर निरीक्षक सीआरपीएफ ने जवानों के साथ नक्सल प्रभावित बटिया जंगल के इर्दगिर्द दर्जनों गांवों में जाकर सैनिटाइजेशन का काम भी किया और लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी किया.
jamui
वहीं इस दौरान अवर निरीक्षक सीआरपीएफ ने जवानों के साथ नक्सल प्रभावित बटिया जंगल के इर्दगिर्द दर्जनों गांवों में जाकर सैनिटाइजेशन का काम भी किया और लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी किया. इस दौरान जवानों ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की. कहा बिना काम के घर से बाहर न निकलें.
कई जगहों पर किया गया सेनेटाइजेशन
जागरूकता अभियान के तहत पिपरा, सरायसोल, असनातरी, ऊखरिया, बटिया, झुमराज सहित कई गांवों में जाकर जवानों ने सेनीटाइजेशन का काम भी किया.