जमुई:जिले के बटिया स्थित 215वीं बटालियन सीआरपीएफ कैंप में क्षेत्र के बेरोजगार युवकों के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बटालियन के कमांडेंट मुकेश कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का कार्य सिर्फ सुरक्षा देना ही नहीं, बल्कि समाज में रहने वाले लोगों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना भी है.
CRPF ने किया ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, युवा ले रहे ट्रेनिंग - 215-ई बटालियन
जमुई में सीआरपीएफ की 215वीं बटालियन ने बेरोजगार युवकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. यह आयोजन सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत किया गया.
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा कि 30 दिनों के इस प्रशिक्षण के बाद बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सकेगा और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी युवकों को ड्राइविंग लाइसेंस भी दिया जाएगा. वहीं, प्रशिक्षण में 25 युवा भाग ले रहे हैं. जिनमें से पीपरा, खैरालेवार, दहियारी, हरिहरपुर, सतपुखरा, गोवर्धा, केंचुआ और उखरिया के युवकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सीआरपीएफ के प्रति आभार जताया.
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम के मौके पर डिप्टी कमांडेंट विजेंद्र मीणा, सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, उपनिरीक्षक बटिया आरके पाठक, सहायक उपनिरीक्षक जगत नारायण सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे.