जमुई:बिहार के जमुई में एक सीआरपीएफ जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौतहुई (CRPF jawan died in Suspicious Condition at Jamui) है. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के भंडारा गांव में सोमवार की देर शाम अचानक एक सीआरपीएफ जवान की तबियत बिगड़ गई. जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पिरिहिंडा गांव निवासी नवल किशोर सिंह के 37 वर्षीय पुत्र अभय भारती के रूप में हुई है. जवान की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. जवान दो भाइयों में बड़ा भाई था उन्हें दो पुत्र भी हैं.
यह भी पढ़ेंःभोजपुर के स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, घर से 60KM दूर शव बरामद, 2 नवंबर से थे लापता
असम में कार्यरत थे सीआरपीएफ जवान:मृतक के पुत्र निर्भय राज ने बताया कि उनके पिता सीआरपीएफ जवान के पद पर असम में कार्यरत थे. रविवार की शाम ही उनके पिता असम से अपने घर पिरिहिंडा गांव आए थे और सोमवार को उनकी बुआ यानि मृतक अपनी बहन के घर खैरा थाना क्षेत्र के भंडरा गांव आए थे. सबकुछ ठीक-ठाक था अचानक उनके पिता सोमवार की देर शाम तबीयत ठीक नहीं रहने की बात कर रहे थे. इस दौरान उन्हें उल्टी भी हुआ और देखते ही देखते उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
"इनकी मृत्यु कैसे हुई है इसका कुछ पता नहीं चल सका है. उन्हें किसी प्रकार की कोई बीमारी भी नहीं थी. वे बिल्कुल स्वस्थ्य थे " :-मृतक की बहन
ये भी पढ़ें- 4 दिन से लापता युवक का शव नहर से बरामद, प्रेम-प्रसंग में अपहरण के बाद हत्या की आशंका