जमुई: बिहार झारखंड बॉर्डर पर स्थित रमणीटॉड गांव में शनिवार को सीआरपीएफ 7वीं बटालियन की ओर से ट्राइसाइकिल वितरण कराया गया. सीआरपीएफ ने रमणीटॉड निवासी दिव्यांग युवक सरफराज अंसारी को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया. इस दौरान सीआरपीएफ के कई जवान मौजूद रहे.
CRPF ने दिव्यांग युवक को उपलब्ध करायी ट्राईसाइकिल, आगे भी मदद करने का दिया भरोसा - जमुई लेटेस्ट न्यूज
भेलवाघाटी सीआरपीएफ कैंप के कमांडेंट अजय कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ की टीम हमेशा लोगों की सेवा में जुड़ा रहती है. आगे भी इसी उद्देश्य के तहत दिव्यांग और अन्य लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी.
ट्राइसाइकिल का वितरण
सीआरपीएफ भेलवाघाटी कैंप की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ सेवन बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज ने सरफराज को ट्राइसाइकिल सौंपा. उन्होंने सरफराज को आगे भी मदद करने का भरोसा दिया. सीआरपीएफ कमांडेंट ने इस दौरान कहा कि सीआरपीएफ देश सेवा ही नहीं देश के लोगों की सेवा में भी हमेशा आगे रहती है. इसी उद्देश्य के तहत सीआरपीएफ की ओर से लगातार इलाके में दिव्यांग लोगों के बीच आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि दिव्यांग भी अपने आप को सक्षम समझ सकें.
समाज के हित में काम करने की अपील
वहीं, इस दौरान उन्होंने नक्सल विचारधारा से ग्रसित लोगों से मुख्यधारा में जुड़ने और समाज के हित में काम करने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन करते हुए भेलवाघाटी सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट अजय कुमार ने कहा सीआरपीएफ हमेशा लोगों की सेवा में जुड़ा हुआ है. आगे भी इसी उद्देश्य के तहत दिव्यांग और अन्य लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी. कार्यक्रम में सीआरपीएफ के उप निरीक्षक अरविंद कुमार सहित अन्य जवान मौजूद रहे.