जमुई: बिहार के जमुई में नगर निकाय चुनाव(First Phase of Municipal Elections in Bihar) के लिए आज सुबह 7 से शाम 5 बजे तके वोटिंग हुई. इस मतदान में महिला, बुजुर्ग के साथ ही युवा लोग अपने मतदान का उपयोग करने के लिए खासा उत्साहित दिखें. नगर परिषद क्षेत्र में कुल 30 वार्ड सदस्य, मुख्य पार्षद के लिए 16, उप मुख्य पार्षद के लिए 14 और पार्षद के लिए 143 प्रत्याशी मैदान में उतरे. डीएम और एसपी ने खुद विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. सभी जगह पर शांतिपूर्ण मतदान चला. अच्छी संख्या में मतदाता घर से निकले.
ये भी पढ़ें :जमुई : नगर परिषद चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
तीन कंपार्टमेंट बनाए गए:बताया जाता है कि इस चुनाव में मतदान करने के लिए कई तरह के कंपार्टमेंट बनाए गए . चुनाव कर्मियों के अनुसार वार्ड पार्षद के लिए सफेद, मुख्य पार्षद के लिए पीला और उप मुख्य पार्षद के लिए स्काई ब्लू कंपार्टमेंट में मतदाताओं को मतदान करना होगा. इस चुनाव में वोटिंग के लिए कुल 87 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं जिले भर में सर्वाधिक 4257 मतदाता के साथ वार्ड नंबर 26 अव्वल है. वहीं सबसे कम 1465 मतदाता वार्ड नंबर 16 में वोटिंग करने वाले थे.
"नगर परिषद जमुई और नगर पंचायत सिकंदरा में वोटिंग चल रही है. डीएम और एसपी खुद विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. सभी जगह पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. अच्छी संख्या में मतदाता घर से निकले हैं. प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है. अभी तक कहीं कोई शिकायत नहीं है सभी वरीय पदाधिकारी भी मोबाइल हैं. सारे जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगे हैं मुझे पूर्ण विश्वास है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हमलोग सम्पन्न करा लेंगे."-अवनीश कुमार सिंह, डीएम
"बड़ी संख्या में मतदाता घर से बाहर निकले हैं इस कारण मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ है. प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. मतदान केंद्रों के पास वरीय पदाधिकारी भी भ्रमणशील है. कोई भी समस्या होने पर हमलोग उसको कंट्रोल कर लेंगे. शाम 5 बजे तक मतदान है. उम्मीद करते है की तय समय तक शांतिपूर्ण मतदान हो जाऐगा उसके बाद ईवीएम को क्लोज कराते हुऐ सुरक्षित रखवा दिया जाऐगा. सभी जगह से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है."-डॉ. शौर्य सुमन, एसपी