बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: तेजस्वी यादव की रैली में बेकाबू हुई भीड़, सुरक्षाकर्मियों के साथ नोक-झोंक - तेजस्वी यादव रैली

जमुई में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की रैली में भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान लोगों की सुरक्षाकर्मियों से तीखी नोक-झोंक भी हुई. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाया.

jamui
तेजस्वी यादव की रैली

By

Published : Oct 24, 2020, 9:29 PM IST

जमुई:चकाई के वायरलैस मैदान में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा के दौरान जैसे ही उनके हेलीकॉप्टर ने मैदान में लैंड किया, वैसे ही भीड़ बेकाबू हो गई. युवाओं की भीड़ मंच के पास आना चाहती थी.

सुरक्षाकर्मियों से तीखी नोक-झोंक
वहां तैनात सुरक्षाबलों ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ आक्रोशित हो गई और इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से ही भीड़ उलझ पड़ी. करीब 10 से 15 मिनट तक भीड़ और सुरक्षाकर्मियों में तीखी नोक-झोंक हुई

गाली देने का आरोप
इस दौरान हाथापाई तक की नौबत आ गई. बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद भीड़ शांत हुई. भीड़ में शामिल लोगों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गाली-गलौज किया गया था. इसलिए लोग आक्रोशित हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details