जमुई (झाझा):पूरे जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने 5 दिनों का लाॅकडाउन भी लगाया है. ताकि कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन अभी भी कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने मे जुटे हैं.
जमुई: टिकट काउंटर पर लोगों की लगी भीड़, संक्रमण फैलने का खतरा - जमुई में टिकट काउंटर पर लगी भीड़
जमुई में रविवार को आरक्षण टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे. जिसकी वजह से लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा है.
रेलवे आरक्षण केन्द्र पर लगी भीड़
झाझा रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर रेलवे आरक्षण केन्द्र पर रविवार को लोगों की भीड़ टिकट आरक्षण करवाने के लिये इकठ्ठा थी. बगल में जीआरपी पुलिस चुपचाप बैठे हुए थी. वहीं मीडिया को देखते ही जीआरपी पुलिस ने टिकट कांउटर पर पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने की अपील की.
संक्रमण फैलने का खतरा
जीआरपी पुलिस ने बताया कि हम लोग लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिये कहते रहते हैं. लेकिन लोग इसका पालन नहीं करते हैं. ऐसे में एक साथ टिकट कांउटर पर भीड़ लगने से लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा है.