जमुई: जिले के सदर थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में एक किसान की अज्ञात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. मृतक किसान सुरेश सिंह चंदवारा गांव का रहने वाला था.
जमुई: किसान की गला काटकर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस - गला काटकर हत्या
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार और एसडीओ लखींद्र पासवान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
कैसे हुई हत्या?
दरअसल, सुरेश सिंह बुधवार को अपनी निजी काम के सिलसिले में मुख्यालय की ओर आया हुआ था. तभी देर शाम घर लौटने के क्रम में चंदवारा विद्यालय के पास कुछ हथियारबंद अपराधियों ने उसे बंधक बना लिया. जिसके बाद तेज धारदार हथियार से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार और एसडीओ लखींद्र पासवान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं, परिजनों का कहना है कि आगामी जिला पार्षद के चुनाव को लेकर सुरेश सिंह की हत्या की गई है.