बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः ताश खेल रहे वार्ड सचिव को दो बाइक पर आए पांच अपराधियों ने मारी गोली, मौके पर मौत

बिहार के जमुई जिले में बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवकाडीह गांव में ताश खेल रहे एक युवक को दो बाइक पर आए पांच अपराधियों ने गोली मार दी. मृत युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव निवासी लक्ष्मी मंडल के पुत्र सोहित मंडल के रूप में हुई है.

मौके पर मौत
मौके पर मौत

By

Published : Dec 17, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 7:28 PM IST

जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के नवकाडीह में आपसी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने तीन गोली मारी. दो गोली पीठ में और एक गोली कनपटी में लगी. मृतक की पहचान सोहित मंडल पिता लक्ष्मी मंडल के रूप में की गयी. उसकी उम्र करीब 32 वर्ष बतायी जा रही है. मृतक युवक वार्ड सचिव था. दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है अपराध की धटनाएं बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'सुधर जाओ.. अन्यथा बेमौत मारे जाओगे', नक्सलियों के पोस्टर से ग्रामीणों में दहशत

पांच अपराधियों ने मारी तीन गोलीः मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर के सामने बैठकर ग्रामीणों के साथ ताश खेल रहा था. इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच अपराधी आए. अचानक एक के बाद एक तीन गोलियां चलायी. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

गांव के छह लोगों को किया गया नामजदः घटना के बाद नवकाडीह गांव मे सन्नाटा पसर गया. मृतक की पत्नी सुलेखा देवी ने अपराधियों की पहचान की है. उसने पुलिस के समक्ष दिए बयान में अपने ही गांव के छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इनमें श्याम सुंदर मंडल, सुरेंद मंडल, सीताराम मंडल, नितेश मंडल, प्रिंस मिश्रा व मनीष मिश्रा के नाम शामिल हैं. मृतक की पत्नी ने बताया कि कुछ माह पूर्व सोहित का गांव के प्रिंस मिश्रा के साथ किसी बात को लेकर हाथापाई हुई थी. वहीं मृतक के मामा ब्रह्मदेव मंडल ने बताया कि 5 कट्टा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. गोली मारने के कई आरोपी सोहित के गोतिया बताए जाते हैं.

'श्याम सुंदर मंडल, सुरेंद मंडल, सीताराम मंडल, नितेश मंडल, प्रिंस मिश्रा और मनीष मिश्रा ने पति को गाेली मारी है. कुछ माह पूर्व पति का प्रिंस मिश्रा के साथ किसी बात को लेकर हाथापाई भी हुई थी'- मृतक की पत्नी

इसे भी पढ़ेंः जमुई में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, 6 जख्मी अस्पताल में भर्ती

सोहित पर लगा था गोली मारने का आरोपः करबी दो माह पूर्व गणेश पूजा के दौरान आयोजित मेला में नवकाडीह निवासी सुरेंद मंडल को गोली मारी गई थी. उक्त घटना में पीड़ित सुरेंद्र ने सोहित मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया था. हालांकि पुलिस द्वारा किए गए अनुसंधान में सोहित को निर्दोष पाया गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार सोहित एक सीधा साधा युवक था.

Last Updated : Dec 17, 2022, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details