जमुईः बिहार के जमुई जिले (Jamui District) के खैरा थाना (Khaira police station) क्षेत्र अंतर्गत अमारी पंचायत के अमारी टोलाटांड़ गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान माहो तांती के 35 वर्षीय पुत्र किशोरी तांती के रूप में हुई है.
इन्हें भी पढ़ें-खुशबू के कितने राज? 4 महीने में 900 कॉल... 4 लाख सेकेंड बात... मिहिर से रहे अंतरंग संबंध
जानकारी के अनुसार मृतक किशोरी तांती गुरुवार की शाम धान के खेत से काम कर घर लौटा. उसके बाद कुछ पैसे लेकर घर निकला लेकिन देर रात तक नहीं लौटा. सुबह उसका शव घर के समीप धान के खेत के बगल से बरामद किया गया.
इन्हें भी पढ़ें-चंदा मामा होटल में चल रहा था 'गंदा काम', तभी पुलिस ने मार दिया छापा
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक को पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. मजदूरी कर वह परिवार का भरण-पोषण करता था.