जमुई:जिले में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर की है. जहां शहर के महिसोड़ी चौक निवासी मुन्ना मंडल की पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
जमुई: अज्ञात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - crime in jamui
लॉटरी का कारोबार करने वाले युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बताया जाता है कि मृतक युवक लॉटरी का कारोबार करता था. बुधवार की दोहर 3 बजे घर में बताकर निकला कि दोस्तों के साथ कुछ काम से जा रहा हुं. 2 घंटे में वापस आ जाउंगा. लेकिन वो घर नहीं लौटा, उसकी हत्या हो गई. अपराधियों ने उसे सीने में दो गोली मारी है. युवक की लाश लक्ष्मीपुर के जंगलों में मिला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की सूचना के बाद मौके पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह और एसडीओ लखींद्र पासवान अपने दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया और मामले की जांच में जुट गई.