जमुई: बिहार के जमुई (crime in jamui) में बेखौफ अपराधियों ने एक किसान के सीने में गोली मार दी. घटना टाउन थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव का बताया जा रहा है. गोली लगने के बाद किसान की हालत गंभीर है. घायल किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. किसान की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव निवासी दासो गोप के पुत्र वीरेंद्र गोप के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-जमुई में दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर महिला को लाठी-डंडों से पीटा
अपराधियों ने किसान को मारी गोली:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल वीरेंद्र गोप आज सुबह अपने खेतों से आलू निकाल रहा था. इसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधी मौके पर पहुंचकर किसान के सीने में गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक अपने खेतों मे गिरकर छटपटाने लगा. तभी आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर और भी लोगों को बुलाया. लोगों ने किसान को जब पास जाकर देखा तो उसके सीने से खून निकल रहा था.
युवक गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना रेफर:गोली लगने के बाद किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौैके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-जमुई में जमीन विवाद को लेकर लगी पंचायत में रोड़ेबाजी, पिता पुत्र घायल