जमुई: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने बाइक सवार तीन युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. इलाज के लिए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिरचन नवादा मोहल्ला का है. बताया जा रहा है कि नवादा मोहल्ला के पास अपराधियों ने बाइक सवार तीन लोगों को गोली मार दी. इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के नाम पुरुषोत्तम कुमार, रमेश कुमार तांती और गुड्डन सिंह बताए जा रहे हैं. तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टर ने एक घायल को पटना रेफर कर दिया.