बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धान का बिचड़ा ले जा रहे वाहन चालक से लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम - डहुआ गांव

जमुई में धान का बिचड़ा लेकर जा रहे पिकअप वाहन से हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े की हजारों की लूटपाट की. वहीं, इसका विरोध करने पर अपराधियों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की.

वाहन चालक से लूट
वाहन चालक से लूट

By

Published : Jun 30, 2020, 10:36 PM IST

जमुई:जिले में दिनदहाड़े 9 हथियारबंद अपराधियों ने खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने धान का बिचड़ा लेकर जा रहे एक पिकअप वाहन को रोक कर हथियार के बल पर हजारों की लूट कर ली गई. पीडित ने बताया कि घटना की शिकायत करने थाने पहुंचा था. जहां कुछ पूछे बिना ही से उसे भगा दिया गया.

पीड़ित

युवक से हजारों की लूट
बताया जा रहा है कि खैरा थाना क्षेत्र के डहुआ गांव निवासी बलराम सिंह का बेटा राम प्रवेश सिंह सोमवार की सुबह पिकअप वाहन बीआर-46 जी 6385 से धान का बिचड़ा लेकर सोनो से खैरा जा रहा था. तभी मुख्य मार्ग के नरियाना पुल के पास पीछाकर हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर वाहन को रूकवाकर चालक के साथ मारपीट की. इसके बाद उसके पास से हजारों रुपये लूट लिए. लूटपाट के बाद तीनों लुटेरे नदी के रास्ते फरार हो गए.

पीड़ित युवक को पुलिस ने थाने से भगाया
वहीं, घटना के बाद पीड़ित युवक खैरा थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी. तो पीड़ित को ही डांट फटकार लगाकर थाने से भगा दिया गया. पीड़ित ने बताया कि जब वह धान का बिचड़ा लेकर सोनो से निकला था. जैसे ही उसकी गाड़ी बाघाखाड के पास पहुंची. पहले से वहां मौजूद अपाराधियों ने उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, जब युवक ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details