जमुई:बिहार के जमुई में अपराधी आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. इस बार हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने वीडियो कैमरा का काम करने वाले शख्स को अपना निशाना बनाया है. बदमाशों ने युवक से बंदूक की नोक पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने थानें में जाकर आवेदन दिया है. पुलिस ने जांच करते हुए तीन संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. मामला टाउन थाना क्षेत्र के जमुई गिद्धौर मार्ग पर गरसंड़ा गांव के पास का है.
पढ़ें-जमुई में व्यवसायी से दबंगों ने 15 लाख रुपये लूटे, बंधक बना कर की पिटाई
बाइक सवार युवक से छिनतई: बगीचे के पास एक बाइक सवार युवक से नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर छिनतई की धटना को अंजाम दिया है. जानकारी देते हुऐ पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि वह वीडियो कैमरा चलाने का काम करता है. जमुई टाउन थाना क्षेत्र के भछियार में एक तिलक समारोह में रिकॉर्डिंग का काम कर बाइक से वापस अपने गांव दाविल लौट रहा था तभी गरसंड़ा के पास स्थित एक बगीचे के पास आधा दर्जन हथियार बंद नकाबपोश अपराधियों ने घेर लिया. किसी तरह बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया लेकिन कुछ बदमाशों ने दौड़कर पकड़ लिया और पिस्टल सटाकर गोली मार देने की धमकी देते हुऐ 20 हजार नगद, वीडियो कैमरा और मोबाइल फोन छीन लिया.