जमुई:बिहार में अपराधियों का आतंकलगातार जारी है. बेखौफ अपराधी खुलेआम लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला (Crime In Jamui) जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के पांंडो बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास का है. जहां, अपराधियों ने पुलिस का बैरियर लगाकर दर्जन भर से अधिक वाहनों को रोककर उसके चालकों और सहचालकों के साथ मारपीट (Cash And Mobile Looted In Jamui) कर मोबाइल और नकदी लूट लिया.
ये भी पढ़ें-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लूट, विरोध करने पर एक शख्स को मारी गोली
घटना के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शीने बताया कि, देर रात बारिश होने के कारण बिजली कट गई थी. इसी बीच एक सफेद रंग की अपाची बाइक और बिना नंबर का सफेद रंग के स्कॉर्पियो से आधा दर्जन लोग उतरे और लुटेरों ने सड़क पर पुलिस द्वारा रखे गए लोहे के बैरियर को बीच सड़क पर खींचकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. बालू लोड ट्रकों को रोककर दहशत फैलाने के लिए पहले ट्रक चालकों और सहचालकों के साथ मारपीट की और फिर लूटपाट करना शुरू कर दिया.