बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः NH-333 पर बाइक सवारों से हो रही थी लूटपाट, स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को धर दबोचा, 4 फरार - loot in nh 333

सोनो थाना क्षेत्र में एनएच-333 पर नकाबपोश बदमाशों ने आधा दर्जन बाइक सवारों से लूटपाट की. इसकी भनक लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एक बदमाश को धर दबोचा. जबकि अन्य 4 भागने में कामयाब रहे. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जमुई
जमुई

By

Published : Aug 30, 2020, 3:55 AM IST

जमुईः सोनो थाना क्षेत्र में एनएच-333 पर पंच पहाड़ी के पास नकाबपोश बदाशों ने करीब आधा दर्जन बाइक सवारों के साथ लूटपाट की. इस दौरान झाझा और सोनों की ओर से आ रहे लोगों से नगदी, मोबाइल, जेवरात और सहित अन्य महंगे सामानों की लूट की गई.

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
लूटपाट की सूचना किसी तरह स्थानीय लोगों को मिली. जिसके बाद लोग तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे और एक बदमाश को धर दबोचा. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर चार बदमाश बाइक से फरार हो गए.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके लोगों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

ग्रामीणों ने एक बदमाश को धर दबोचा

फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी- पुलिस
पुलिस ने बताया कि पंच पहाड़ी स्थित गैस गोदाम मोड़ के पास बदमाश बाइक सवारों से लूटपाट कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. बाकि बदमाशों के धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जी रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details