जमुई:बिहार के जमुई में अपराधियों के हौसले (Crime in Jamui) बुलंद हैं. ताजा घटना में होली के दिन बदमाशों ने पांच घरों पर पथराव के साथ-साथ गोलीबारी की. इतना ही नहीं अपराधियों ने तीन पुंज को आग के हवाले कर दिया. घटना में चार लोग घायल हो गए. मौके से एक मैगजीन और एक कारतूस बरामद हुआ है. करीब 3 से 4 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-खेत में चना उखाड़ रहे दबंगों ने की किसान की पिटाई, अस्पताल पहुंचने के पहले हुई मौत
पुआल नहीं देने पर हुआ विवाद:मिली जानकारी के अनुसार, पुआल नहीं देने को लेकर विवाद में, जिले के नगर थाना क्षेत्र के नारडीह स्थित कृष्णा नगर में शनिवार देर शाम दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. पांच घरों में पथराव कर, कई सामानों को नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं नेवारी के तीन पुंज को आग के हवाले कर दिया. उसके बाद सभी बदमाश गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गए.
बदमाशों ने पांच घरों में जमकर मचाया उत्पात:नेवारी में आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पीड़ित अमेरिका यादव ने कहा कि- 'कुछ युवक आए और पुंज से 10 से 15 बिचाली लेकर चले गए. उसके बाद फिर वो लोग नेवारी लेने के लिए दोबारा आ गए. हमलोगों ने नेवारी देने से मना किया तो घरों पर पथराव करने के साथ-साथ फायरिंग की.'