जमुई:मछली नहीं देने से नाराज दबंगों ने एक व्यवसायी को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
दरअसल, मुख्यालय स्थित गिरीश टॉकीज रोड के समीप मोहम्मद आसिफ मछली का व्यवसाय करता है. गुरुवार की रात वह अपने घर पर था तभी कल्याणपुर निवासी रोशन राम अपने कुछ सहयोगी के साथ आसिफ के घर पहुंचा और उससे मछली मांगने लगा. आसिफ ने उन्हें बताया कि लॉकडाउन है और रात भी हो गई है इसलिए मछली नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: पहले घर से खींचकर युवक को बेरहमी से पीटा, फिर मार दी गोली
मछली नहीं देने से नाराज था दबंग
इससे दबंग नाराज हो गये और गाली-गलौज करने लगे. सुबह इसकी सजा भुगतने की धमकी देते हुए वहां से चले गये. शुक्रवार की सुबह जब आसिफ मछली पहुंचाने के लिए कचहरी चौक के समीप एक दुकान के पास जैसे ही पहुंचा, पहले से घात लगाए रोशन राम ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया. इस हमले में आसिफ घायल हो गया. आरोप है कि दबंगों ने उसके 5 हजार रुपये भी छीन लिये.
ये भी पढ़ें-भोजपुर: अवैध हथियार के साथ मारपीट करने आये दो युवकों को लोगों ने पीटा, किया पुलिस के हवाले
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने सदर थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. घायल के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस मामले की जांच की जा रही है.