जमुई: बिहार के जमुई में दबंगों ने महिला की जमकर पिटाईकर (Criminals Beat Up Woman In Jamui) दिया. सदर थाना क्षेत्र के डूंडो गांव में पूजा करने मंदिर जा रही एक महिला के साथ दबंग पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश को लेकर टांगी से मारकर घायल कर दिया. बचाने पहुंचे उसके बेटे और भतीजी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) लाया गया है. घायल महिला की पहचान डूंडो गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की पत्नी बेबी देवी के रूप में की गई है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-दहेज नहीं दिया तो बहू को ससुराल वालों ने घर से बाहर फेंक दिया, मां से लिपटकर रोता रहा मासूम
महिला को दबंगों ने पीटा :बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह बेबी देवी पूजा करने के लिए बगल के एक मंदिर गई थी. जब वह पूजा कर अपने घर लौट रही थी. तभी उसके पड़ोसी रविंद्र सिंह उसका पुत्र सिंटू सिंह, मिंटू सिंह, सोनू सिंह लाठी और टांगी लेकर आया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने महिला के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मां को बचाने पहुंचा उसका पुत्र सत्यम कुमार और उसकी भतीजी सुप्रिया कुमारी को भी दबंगों ने लाठी से पीट-पीट कर घायल कर दिया.