बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में दबंगों ने टांगी मारकर महिला को किया घायल, बचाने पहुंचे बच्चों को दम भर पीटा

जमुई में पुरानी रंजिश को लेकर (Crime In Jamui) पड़ोसी ने टांगी से काटकर महिला को घायल कर दिया. मां को बचाने पहुंचा उसका पुत्र सत्यम कुमार और उसकी भतीजी सुप्रिया कुमारी को भी दबंगों ने लाठी से मार-मार कर घायल कर दिया. पीड़ित ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पड़ोसी ने टांगी से मारकर महिला को किया घायल
पड़ोसी ने टांगी से मारकर महिला को किया घायल

By

Published : Jul 6, 2022, 10:45 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में दबंगों ने महिला की जमकर पिटाईकर (Criminals Beat Up Woman In Jamui) दिया. सदर थाना क्षेत्र के डूंडो गांव में पूजा करने मंदिर जा रही एक महिला के साथ दबंग पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश को लेकर टांगी से मारकर घायल कर दिया. बचाने पहुंचे उसके बेटे और भतीजी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) लाया गया है. घायल महिला की पहचान डूंडो गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की पत्नी बेबी देवी के रूप में की गई है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-दहेज नहीं दिया तो बहू को ससुराल वालों ने घर से बाहर फेंक दिया, मां से लिपटकर रोता रहा मासूम

महिला को दबंगों ने पीटा :बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह बेबी देवी पूजा करने के लिए बगल के एक मंदिर गई थी. जब वह पूजा कर अपने घर लौट रही थी. तभी उसके पड़ोसी रविंद्र सिंह उसका पुत्र सिंटू सिंह, मिंटू सिंह, सोनू सिंह लाठी और टांगी लेकर आया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने महिला के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मां को बचाने पहुंचा उसका पुत्र सत्यम कुमार और उसकी भतीजी सुप्रिया कुमारी को भी दबंगों ने लाठी से पीट-पीट कर घायल कर दिया.

पुरानी रंजिश में टांगी से किया हमला :सिंटू सिंह ने बेबी देवी को टांगी से उनके पीठ पर मार दिया जिसमें वह घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जबकि पीड़ित द्वारा सदर थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया गया है. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मारपीट के बाद पीड़ित परिवार में दहशत है.

ये भी पढ़ें-दहेज नहीं दिया तो बहू को ससुराल वालों ने घर से बाहर फेंक दिया, मां से लिपटकर रोता रहा मासूम

ये भी पढ़ें-VIDEO: बेटी पैदा हुई तो बीवी को घर से निकाला, ससुराल पहुंचकर पति ने की मारपीट, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें-रोहतास में परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, महिला को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details