बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में बदमाशों ने ट्रक चालक और नाइट गार्ड के साथ की मारपीट, नकदी लूट कर फरार - criminals beat up night guard and a truck driver

जमुई में (crime in jamui) धर्मकांटा पर नौ की संख्या में आए बदमाशों ने दो नाइट गार्ड और एक ट्रक चालक के साथ मारपीट करते हुऐ 35,000 लूट लिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद ट्रक खलासी ने भागकर मालिक को इसकी सूचना दिया. जिसके बाद मालिक के लिखित आवेदन पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जमुई में धर्मकांटा पर बदमाशों ने की मारपीट
जमुई में धर्मकांटा पर बदमाशों ने की मारपीट

By

Published : Nov 21, 2022, 7:51 AM IST

Updated : Nov 21, 2022, 8:01 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट (Loot In Jamui) और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि जमुई के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के गौरीडीह मोड़ स्थित धर्म काटा पर नौ की संख्या में आए अपराधियों ने वहां सो रहे दो नाइट गार्ड और एक ट्रक चालक को मारपीट कर घायल कर दिया. जख्मी नाइट गार्ड की पहचान चंद्रमंडी थाना के भिखनी ताड़ गांव निवासी संतोष पासवान एवं खूबी पासवान के रुप में तथा ट्रक चालक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के तिहिया निवासी संतोष सिंह के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-जमुई: तिलक देने जा रहे लोगों के साथ अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूटपाट, 3 नामजद बदमाश सहित 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बदमाशों ने गार्ड और ट्रक चालक को पीटा:घटना के संबंध में पीड़ित नाइट गार्ड ने बताया कि वे लोग सोनो थाना क्षेत्र के तिहिया निवासी ट्रक चालक संतोष सिंह एवं एक खलासी के साथ सोए हुए थे. अचानक कुत्ते भौंकने की आवाज हुई तो देखा कि धर्म कांटा कैंपस में नौ की संख्या में लोग घूम रहे है. इसी दौरान जब उन लोगों से पूछा कि आप लोग कौन है तो उन लोगों ने लाठी डंडे से जमकर उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद बदमाशों ने कमरे में तकिए के नीचे रखे 35 हजार रुपए नगद लूट लिए और वहां लगे एलसीडी को और अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान ट्रक खलासी वहां से भाग कर मामले की जानकारी धर्म कांटा के मालिक सुनील सिंह को दी.

जांच में जुटी पुलिस की टीम:ट्रक के मालिक को घटना की सूचना मिलते ही उसने चंद्रमंडी पुलिस को पूरा मामला बताया. जिसके बाद सूचना मिलते ही चंद्रमंडी पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि इस दौरान बदमाश वहां से भागने में सफल रहा. घटना के संदर्भ में धर्म कांटा संचालक लखीसराय निवासी सुनील सिंह ने थाना में अज्ञात बदमाशों पर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"हम दोनों सोनो थाना क्षेत्र के तिहिया निवासी ट्रक चालक संतोष सिंह एवं एक खलासी के साथ सोए हुए थे। अचानक कुत्ते भोकने की आवाज हुई तो देखा कि धर्म कांटा कैंपस में नौ की संख्या में लोग घूम रहे है. इसी दौरान जब उन लोगों ने पूछा कि आप लोग कौन है. तो उन लोगों ने अपने पास रहे लाठी डंडा से तीनों को मारपीट कर घायल कर दिया तथा रूम के तकिया के नीचे रखे 35 हजार नगद लूट लिया एवं एलसीडी को तोड़ दिया. अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया"- संतोष पासवान, पीड़ित नाइट गार्ड

" घर्म कांटा संचालक द्वारा मारपीट और लूटपाट करने को लेकर लिखित आवेदन दिया गया है. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है"- चंद्रमंडी पुलिस


ये भी पढ़ें-जमुई में लूटपाट के मकसद से घर पर बमबारी, रिटायर्ड रेल कर्मी घायल

Last Updated : Nov 21, 2022, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details