जमुई: जिले में जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व सचिव सकलदेव यादव पर जानलेवा हमला हो गया. पूर्व सचिव बहियार में अपने खेत पर गए थे. उसी समय करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए.
जमुई: जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व सचिव पर जानलेवा हमला, बचाने गए बेटे और भाई भी हुए घायल - जिला विधिज्ञ संध के पूर्व सचिव
जमुई के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुआ गांव का है. सकलदेव यादव अपने बेटे विनोद कुमार यादव और भाई विशुनदेव यादव के साथ अपने खेत पर गए थे. जहां जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व सचिव पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.
सकलदेव यादव पर जानलेवा हमला
मामला खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुआ गांव का है. जहां जिला विधिज्ञ संध के पूर्व सचिव पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. सकलदेव यादव अपने बेटे विनोद कुमार यादव और भाई विशुनदेव यादव के साथ अपने खेत पर गए थे. तभी पहले से घात लगाए बैजू राम, गोपाल राम, गुड्डू राम, बीलो राम, अनिल राम सहित दो अन्य लोगों ने सकलदेव यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सकलदेव गंभीर रुप से घायल हो गए. इस दौरान बचाने के क्रम में उनके भाई और बेटे को भी चोटें आईं.
आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
शोर होने पर जब ग्रामीण दौड़े तो हमलावर वहां से भाग गए. लहूलुहान हालत में पूर्व सचिव को लोगों ने आनन-फानन में जमुई सदर अस्पताल लाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. लेकिन अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. खबर फैलते ही जिला विधिज्ञ संध के लोग भारी संख्या में अधिवक्ता को देखने सदर अस्पताल पहुंच गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.