बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुखिया प्रकाश महतो हत्याकांड: पुलिस पर पथराव और गश्ती वाहन जलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जमुई में दरखा पंचायत के मुखिया की हत्या पर उपद्रव करने वाले दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Mukhiya Prakash Mahtao Murder Case) कर लिया है. दोनों पुलिस पर पथराव और वाहन जलाने के आरोपी हैं. मामले में 160 लोगों को आरोपी बनाया गया था. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में दो गिरफ्तार
जमुई में दो गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2022, 7:33 PM IST

जमुईः जमुई जिले में दरखा पंचायत के मुखिया की हत्या पर उपद्रव करने वाले दो नामजद आरोपियों को लछुआड़ पुलिस ने गिरफ्तार (Prakash Mahtao Murder Hungama Case) कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश कुमार पिता रघुनंदन महतो और नरेश उर्फ नारो पिता राजेंद्र महतो ग्राम दरखा के निवासी हैं. दोनों लोग पुलिस पर पथराव करने और पुलिस वाहन जलाने के मुख्य आरोपी हैं. मामले में 10 ज्ञात और 150 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन ने छीना रोजगार, अब गुजरात से घर लौट रहे प्रवासी

थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने कबूल किया है कि मुखिया की हत्या के बाद आक्रोश पनप उठा था. उसी आक्रोश में आकर घटना को अंजाम दिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापामारी जारी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update :NMCH में 59 डॉक्टर और छात्र कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 227

बता दें कि बिहार के जमुई में दरखा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रकाश महतो की हत्या (Mukhiya Shot Dead in Jamui) दिसंबर में की गई थी. बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने मुखिया प्रकाश महतो को गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई थी. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने बालडा मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया था. इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

हमले में सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक, एक हवलदार और एक होमगार्ड जवान सहित कई लोग जख्मी हो गए थे. हमले के दौरान उपद्रवियों ने सिकंदरा सर्किल इंस्पेक्टर की जिप्सी और एक थाना के गश्ती वाहन को आग के हवाले कर दिया था. मामले में घायल सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें 160 लोगों को आरोपी बनाया गया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details