जमुई: जिले के देवघर मार्ग पर बटिया घाटी और जंगल के बीच लगातार लूट की घटना सामने आ रही है. जिस पर जमुई एसपी इनामुल हक मेंगनू ने मीटिंग की और एक रणनीति तैयार की, जिससे लूटकांड गिरोह में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ा जा सके. वहीं, बनी रणनीति के आधार पर गिरोह के 4 अपराधी पकड़े गए हैं.
वहीं, एसपी इनामुल हक मेंगनू ने कहा कि देवघर मार्ग पर पूरे बिहार और दूसरे प्रदेशों के यात्री आते हैं. इस प्रकार की घटनाओं से ना केवल बिहार पुलिस की बदनामी होगी, बल्कि पूरे बिहार राज्य की बदनामी होगी. साथ ही आर्थिक रुप से टूरिज्म पर भी असर पड़ेगा.
अपराधियों को पकड़ने के लिए तैयार की रणनीति नक्सलियों के विरुद्ध चल रहा ऑपरेशन
बता दें कि जब से नए एसपी इनामुल हक मेंगनू ने कार्यभार संभाला है, तब से वह हर एक थाना में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि वे केवल पुलिस विभाग का एसपी ही नहीं अपने विभाग का वेल्फेयर ऑफिसर भी हैं. नार्मल लॉ क्राइम, नक्सल पर काम के साथ-साथ वेल्फेयर का भी काम जरूरी है. जब भी मैं किसी जिले में जाता हूं तो मैं थाना का रख रखाव वहां की बुनियादी सुविधा पहले देखता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं को खत्म करने का प्रयास करूंगा. वहीं, उन्होंने बताया कि नक्सलों के विरुद्ध जिले में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल समस्या कंट्रोल में है और भी एग्रेसिव होने की जरूरत है.
पुलिस ने लूटकांड गिरोह के कई अपराधी गिरफ्तार पुलिस की निष्क्रियता
2001 से 2013 तक सड़क लूट की घटनाओं के कारण देवघर मार्ग सुर्खियों में रहा है. इस दौरान सड़क लूट की 250 से अधिक घटनाएं सोनों और चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में घटित हुई. 2014 से लेकर 2018 तक केवल 17 घटनाएं ही घटी है. लेकिन एक बार फिर से पुलिस की निष्क्रियता के चलते लगातार घटनाएं हो रही हैं. एनएच 333 की साढ़े तीन किलोमीटर तक की सड़क बटिया के बीहड़ जंगलों से होकर गुजरती है. उतार चढ़ाव और घुमावदार रोड के चलते यह क्षेत्र लुटेरों के लिए सेफ जोन है. वहीं, दो थाना क्षेत्रों के सीमा विवाद ने लुटेरों का हौसला बढ़ाया है.