बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime: सोए व्यक्ति पर तीर से हमला, इलाज के दौरान मौत - हालत नाजुक

जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र में दलान में सो रहे राजेन्द्र यादव के ऊपर तीर से हमला हुआ. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिल मामले की छानबीन में जुटी है. इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई है.

जमुई
जमुई

By

Published : Jun 10, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 4:56 PM IST

जमुई: जिले (Jamui) के सिकंदरा थाना क्षेत्र के हरिहरपूर गांव में घर के बाहर दलान में सो रहे 55 वर्षीय राजेन्द्र यादव को अज्ञात अपराधीतीर मारकर मौके से फरार हो गया. तीर पीड़ित के पेट से आर-पार हो गई. हालांकि घायल के चिल्लाने पर परिजन और स्थानीय ग्रामीण भागकर घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तबतक अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गया था. शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :नालंदा: ससुराल आये दामाद की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

'अस्पताल में हुई मौत'
परिजन आनन फानन में घायल को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया था. परिजनों ने बताया कि घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर ही घायल राजेन्द्र यादव का दलान है जहां वो रोजाना की तरह सोए थे, खुद पीड़ित ने दो लोगों को तीर मारने के बाद भागते हुए देखा था. अंधेरा होने की वजह से आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी
परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि किसी पुरानी दुश्मनी के कारण ये हत्या की गई है. हालांकि अभी तक अपराधी की पहचान नहीं हो पाई है. परिजनों का कहना है कि अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details