बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः अपराध की योजना बना रहा बदमाश गिरफ्तार, दोसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद - Criminal arrested in Jamui

पुलिस और एसएसबी जवान ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर खैरा थाने थाना क्षेत्र के नोनिया टांड़ से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

जमुई
जमुई

By

Published : Jul 20, 2020, 1:22 AM IST

जमुई(खैरा): खैरा थाने की पुलिस और एसएसबी के संयुक्त अभियान में रविवार को एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जबकि अन्य बदमाश छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गए. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नोनिया टांड़ नहर के बांध पर कुछ बदमाश अपराध की योजना बना रहा हैं. जिसके पास पुलिस एसएसबी की मदद से छापेमारी की. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे. जवानों ने खदेड़कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधी की पहचान सदर प्रखंड के इंदपे गांव निवासी गोरेलाल सिंह के पुत्र रूपेश सिंह के रूप में हुई है. जिसे पुलिस खैरा थेना लाकर उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

थानाध्यक्ष ने की पुष्टि
इस संबंध में जानकारी देते हुए खैरा थानाअध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नोनिया टांड नहर के बांध पर छापेमारी कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details